विद्युत मोक्षधाम (चांदपोल) शव वाहन का लोकार्पण
आज दिनाँक 3 अप्रैल 2022 को प्रातः विद्युत मोक्षधाम गृह चांदपोल हेतु शव-वाहन का लोकार्पण समारोह का आयोजन जयपुर जैन सभा समिति कार्यालय ( जैन मंदिर, यति यशोदानंद जी) चौड़ा रास्ता जयपुर में किशन पोल क्षेत्र के विधायक माननीय श्री अमीन जी कागजी के कर कमलों से किया गया।
इस अवसर पर विद्युत मोक्षधाम गृह चांदपोल के प्रबंध समिति के सदस्य, सर्व समाज समिति के सदस्य, जयपुर जैन सभा समिति के पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।
श्री सुदीप बगडा, सयोजक एवं श्री सुधांशु कासलीवाल, संरक्षक, विद्युत मोक्षधाम गृह चांदपोल ने विधायक श्री अमीन जी कागजी का माला एवं शाल ओढाकर स्वागत किया.
कार्यक्रम की शुरुआत श्री कागजी एवं प्रबन्ध समिति द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सभी उपस्थित प्रबन्ध समिति के सदस्यों का तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया.
श्री कागजी द्वारा अपने स्वागत उदबोधन में कहा कि समाज में सभी व्यक्ति अपने धर्म के अनुरूप कार्य करने में स्वतंत्र है लेकिन उन्हें किसी दूसरे के धर्म में दख़ल नहीं देना चाहिए.
विधायक श्री कागजी द्वारा यह शव वाहन विधायक कोष से विद्युत मोक्षधाम गृह चांदपोल को दिया गया. वाहन का लोकार्पण करके श्री कागजी द्वारा वाहन की चाबियाँ विद्युत मोक्षधाम गृह समिति को सौंपी गई.
इस अवसर पर व्यवस्था समिति के श्री आर के शारा, श्री रवि प्रकाश जैन एवं श्री नवीन जी बिल्टिवाला भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मालती जैन, जयपुर जैन सभा समिति द्वारा किया गया.
सुदीप बगड़ा
सयोजक
विद्युत मोक्ष धाम गृह चांदपोल,
निवेदक: जयपुर जैन सभा समिति एवं सर्व समाज समिति।